विवाहित महिलाएं मांग में सिंदूर भरती है और मान्यता है कि ऐसा करने से उनके पति की उम्र लंबी होती है । महिलाओं के मांग में सिंदूर होना शुभ माना जाता है और अगर यहीं सिंदूर लगाते वक्त नाक पर गिर जाएं तो इसे लेकर भी कई बातें कही जाती है । बता दें कि नाक पर सिंदूर गिरना शुभ है या अशुभ इस वीडियो में देखें और जानें ।
#NaakParSindoorGirna